सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : अनूपशहर आयुर्वेद दिवस पर कोविड़-19 महामारी के लिये आयुर्वेद के अनुसरण में जनता को आयुर्वेद के औषधीय गुणों का आयुष व्याख्यान श्रृंखला द्वारा जाग्रत करने हेतु समाजसेवी संस्था निर्धन सेवा संस्थान एवम आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ गोपाल सिंह, के निर्देशन में आयुष आप के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत एक कैम्प का आयोजन प्राथमिक विद्यालय ग्राम अम्बा तहसील अनूपशहर में किया गया|
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान धन्वंतरि की वंदना कर दीप प्रजज्वलित करके किया गया इस शिविर में 211 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु संशमनी वटी, सितोपलादि चूर्ण, यष्टिमधु चूर्ण, गोदंती भस्म, टंकण भस्म, त्रिफला चूर्ण, लवण भास्कर, अविपत्तिकर चूर्ण, अर्जुनारिष्ट, लोहासव आदि औषधियों का वितरण किया गया|
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्धन सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं डॉ दिवाकर गौड़, भरत अग्रवाल, युवा समाजसेवी प्रबंधक एडवोकेट पीयूष गोयल, हर्षित बंसल, अमन कुमार, चन्द्र शेखर, ललित, राहुल, अनुज, आदि अनेकों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा एवम विभाग के फार्मासिस्ट किशन, ललित व कमलेश कुमारी आदि का कार्य भी प्रशंसनीय रहा इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को योग के प्रति जागरूक करते हुए योग एवम् प्राणायाम करवाकर उनके के गुणों के विषय में भी बताया गया ।