निर्माणाधीन दुकानों का लेंटर गिरने से लगभग 13 मजदूर घायल कई की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : शिकारपुर मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित मदरसा के पास निर्माणाधीन दुकान का लेंटर डालते समय नीचे गिर गया जिस में कार्यरत लगभग 13 मजदूर घायल हो गए चार मजदूरों की हालत ज्यादा गम्भीर जिन्हें जिला अस्पताल किया रेफर लेंटर गिरते ही हफरा-तफरी मच गई।

और भगदड़ भी मच गई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को शिकारपुर सीएससी पहुंचाया चार मजदूरों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेन्टर के लिए रेफर किया ।

घटना-स्थल पर शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, तेजप्रताप सिंह, सुधीर कुमार, सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु शिकारपुर सीएचसी पहुंचाया।

शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने जेसीबी मशीन से लेंटर के मलबे को हटवा और देखा कि लेंटर के मलबे के नीचे कोई मजदूर तो दबा नहीं है लेंटर के मलबे के नीचे कोई भी मजदूर नहीं मिला ।

घायल मजदूरों में गजेंद्र सिंह पुत्र चेतराम उम्र 45, कुलदीप पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 22, छोटे पुत्र सत्तार उम्र 32, पप्पू पुत्र मुरारीलाल उम्र 40, श्रीनिवास पुत्र जयपाल उम्र 35, पवन पुत्र सुखबीर सिंह उम्र 26, बडडे पुत्र राजवीर सिंह उम्र 35, महेश पुत्र विजेन्द्र उम्र 35, बन्टी पुत्र कलुआ उर्फ कालीचरन उम्र 40,

परविन्द्र पुत्र डिलीप सिंह उम्र 35, साजिद पुत्र रशीद, जावेद पुत्र नवाव, अख्तर पुत्र हमीद, रहे इनमें से चार मजदूरों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेन्टर रेफर किया ।