नेपाल सरकार के सीमा शुल्क बढ़ाने से भड़के भारतीय व्यापारी, किया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, । भारतीय बॉर्डर पर 100 रुपये से अधिक के सामान पर कस्टम ड्यूटी लगाने के नेपाल सरकार के फैसले के विरोध में शुक्रवार को पानी टंकी व्यवसायी समिति ने खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रों के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने नेपाल सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। व्यवसायी समिति की तरफ से बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

पानीटंकी व्यवसायी समिति संयुक्त सचिव दीपक चक्रवर्ती ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध रहने के कारण दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता है। इसी क्रम में नेपाल मूल के अधिकांश लोग अपने घरेलू उपयोग के लिए रोजमर्रा का सामान भारतीय बाजार से खरीदते रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से नेपाल में रोजमर्रा की वस्तु पर सीमा शुल्क लगने से लोगों ने भारतीय बाजारों में खरीदारी करना कम कर दिया है, जिससे भारतीय सीमावर्ती बाजारों पर काफी असर पर गया है। इस कानून के लिए हमारा व्यवसाय खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार अपना फैसला वापस ले इसके लिए सांसद व गृह मंत्री से निवेदन करेंगे।