नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह को दी धमकी

सिंगर नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी देती नजर आ रही हैं कि अगर उन्होंने अपनी एक्स को कॉल किया तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा। हालांकि, यह एक मजेदार वीडियो है, जिसमें नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत संग मजाक करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहनप्रीत सिंह ‘एक्स-कॉलिंग’ गाने पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद नेहा कक्कड़ उन्हें धमकी देती हैं कि वह अपनी एक्स को कॉल न करें, क्योंकि उसने किसी और के लिए रोहनप्रीत को धोखा दिया है। नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, “एक्स कॉलिंग? अच्छा?? कर तू कॉल फिर बताती हूं, हा हा हा, रोहनप्रीत सिंह, मुझे इस गाने से प्यार है।”

इस पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा, “ओ कोई नी कोई नी कोई नी गुस्सा नी करना। आपको इस गाने से प्यार है और मुझे आपसे प्यार है।”

इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर कमल जैन ने ट्वीट किया था, ‘हमारे देश में वीरांगना महिलाओं की कई कहानियां रही हैं। खुशी है कि हमें कश्मीर की उस रानी की कहानी सुनाने का मौका मिलेगा, जिसने महमूद गजनवी को दो बार मात दी थी। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 से शुरू होगी।’ फिलहाल कंगना रनौत की थलाइवी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल प्ले किया है। बीते दिनों उन्हें फिल्म के सेट से जयललिता के लुक वाली अपनी कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर की थीं।