-कोरोना को मात दें 782 मरीज हुए स्वस्थ,जिले में 56 लोगों हो चुकी मौत
-नोडल अधिकारी किया निरीक्षण,आईजी जोन प्रवीण कुमार ने की बैठक
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की जिले में रोजाना संख्या बढ़ती जा रही है,आलम यह हो गया कि गौतमबुद्धनगर नोएडा से भी ज्यादा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है। जिले में मरीजों का आंकड़ा-1694 तक पहुंच गया है। बुधवार को जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीज 52 लोगों की पुष्टि हुई हैं। वहीं,जिला कोर्ट में एडीजे पॉक्सो कोर्ट नंबर-2 में कार्यरत पेशकार सुदेश कुमार की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है। कोर्ट को आज तक 24 घंटे के लिए सैनिटाइजेशन कराने के लिए बंद किया गया। शुक्रवार को कोर्ट में कार्य होगा। वहीं,जिले में कोरोना को मात देकर 782 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं। जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के चलते जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लाख जतन किए जा रहे है, लेकिन प्रतिदिन जिले का आंकड़ा पिछले सप्ताह से 100 से 151 तक संक्रमित मरीज मिल रहे है। हालाकि प्रशासन ने कोरोना पर रोक लगाने के लिए घर-घर बीएलओ द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं,बुधवार को 44 मरीजों के ठीक होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज अब 851 हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा-782 पर पहुंच गया है। वहीं,मंगलवार को 151 लोगों के कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमित 40 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई हैं। इन सभी मरीजों को संयुक्त अस्पताल, ईएसआई और दिव्य ज्योति अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 500 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। जिले में कोरोना की चपेट में आए 56 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हैं।