सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर: शासन द्वारा जनपद बुलंदशहर के लिए नामित नोडल अधिकारी आवास आयुक्त अजय चौहान ने मंगलवार को वीआईआईटी कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 श्रेणी एल-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार, खाना, पानी, वार्ड में साफ-सफाई आदि की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित वहा मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल इन्फेक्शन को रोकने के लिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के उपचार एवं वार्ड में जाते समय डॉक्टर, स्टाफ एवं अन्य कर्मियों द्वारा संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किया जाए और डाक्टरों द्वारा समय-समय पर मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली जाए। जिससे मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में रजिस्टर बनाया जाए। जिसमें मरीज का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं परिवार के सदस्य का नंबर अंकित करते हुए परिवार के सदस्य को मरीज के उपचार के संबंध में जानकारी दी जाए।
ड्यूटी पर लगाए गए डॉक्टर पैरामेडिकल स्टॉफ के खाने ठहरने आदि के बारे मै जानकारी ली इस दौरान जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, श्री नवीन गर्ग, सीएमओ डॉ0 भवतोष शंखधर सहित आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।