न्यू ईयर के लिए हिंडन खादर में तैयार हो रही थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग की टीम बोला धावा

गाजियाबाद। नववर्ष नजदीक आते ही हिंडन खादर क्षेत्र के जंगलों में शराब की तस्करी जोर फिर से पकड़ने लगा है। शराब माफिया ने भी अपना जाल बिछाने शुरू कर दिया है। खादर क्षेत्र स्थित जंगलों में शराब की भट्टियां एक बार फिर धधकनी शुरू हो गई। हिंडन खादर क्षेत्र में धधक रही शराब की भट्टी को एक बार फिर समय रहते आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया। त्योहार या फिर चुनाव नजदीक आते ही शराब माफिया पहले ही अपना धंधा जमाना शुरु कर देते है। जिससे कम खर्च में ज्यादा कमाई कर सकेंं। कच्ची शराब के धंधे से जुड़े लोग गन्ने का सीजन शुरू होते ही सस्ते में पुराना गुड़ खरीद लेते हैं। इस गुड़ को सड़ाया जाता है। इसके बाद भाप को किसी बर्तन में एकत्र कर शराब तैयार की जाती है।

इस शराब को बनाने का कोई मानक नहीं होता है। बिना जांच किए यह शराब लोगों को बेच दी जाती है। ऐसे में यह जहरीली भी हो सकती है। लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते शराब माफिया की मंशा अधूरी नजर आ रही है। क्योंकि नववर्ष से पहले ही आबकारी विभाग ने भी जिले में चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है। कच्ची शराब के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाल शराबों पर निगरानी रखी जा रही है। कच्ची शराब के निर्माण के लिए हर बार शराब माफिया को 50 हजार से अधिक रुपए का नुकसान उठाना पड़ जाता है। माफिया पचास हजार रुपए की लागत से लाखों रुपए कमाने की जुगत में रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन खादर में शराब माफिया के ठिकानों पर दबिश देकर कच्ची शराब से भरे ड्रम को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाया गया। जिससे लोग अवैध शराब के प्रति जागरूक हो सकें और आबकारी विभाग की इस मुहिम में अपना सहयोग दें सकें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तैयार की गई टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते जनपद में कच्ची शराब का कारोबार शुरुआत से पहले ही समाप्ती की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना मुरादनगर अंतर्गत शमशेरपुर, मथुरापुर एवं थाना टीला मोड़ अंतर्गत महमूदपुर, जावली, रिस्तल आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं करीब 300 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम  की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। नववर्ष पर शराब की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मगर शराब तस्करी को रोकने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। कार्रवाई के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है। जो अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान टीम को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर जंगल के रास्ते पैदल जाना पड़ता है। इसलिए जब तक टीम मौके पर पहुंचती है तब तक शराब तस्कर नहर की ओर फरार हो जाते है। जिस कारण उन्हें पकडऩा मुश्किल हो जाता है। मगर शराब माफिया कितनी भी कोशिश कर लें, उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होनी दी जाएगी। शराब तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा।