पंचायत चुनाव शिकारपुर ब्लॉक पर प्रत्याशियों ने सोशल डिस्टेंसिंग से किया नामांकन

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन सख्ती से पालन किया गया नामांकन स्थल में बिना मास्क किसी को भी अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया गया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई शिकारपुर क्षेत्र के विकास खंड पर समर्थकों सहित भारी संख्या में पहुंच कर प्रधान बीडीसी पदों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए वहीं पुलिस ने समर्थकों को अनाज मंडी में ही रोक लिया|

एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने बताया कि प्रत्याशी को नामांकन के समय प्रत्याशी को एक प्रस्तावक के साथ अन्दर जाने की अनुमति दी गई इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए गौरतलब है कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने नामांकन शान्ति पूर्ण ढंग से कराने की तैयारियां पूर्ण कर ली थी वही नामांकन की प्रक्रिया सुबह से ही प्रारंभ हो गई थी साथ ही नामांकन पत्र दाखिल किए जाने जाने के प्रधान पद वह बीडीसी पद के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं|

काउंटरों के बाहर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है प्रवेश के मुख्य द्वार पर तापमान मापने के बाद ही उम्मीद प्रस्तावक व प्रत्याशी को प्रवेश दिया गया प्रशासन में 12 काउंटर प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा पांच काउंटर बीडीसी सदस्यों के नामांकन के लिए बनाए गए हैं जहां दो चरणों में नामांकन दाखिल किए गए जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 12: बजे तक और दोपहर 1:00 बजे से 5: बजे तक नामांकन दाखिल किए गए एसपी क्राइम हरेंद्र सिंह, ने नामांकन स्थल का जायजा लिया मेन गेट पर तैनात एस आई पप्पू सिंह, राजीव त्यागी, अमरीश राणा, ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए किसी को भी बिना मास्क के अन्दर प्रवेश होने नहीं दिया |

कस्बा इंचार्ज पप्पू सिंह ब्लॉक परिसर के बाहर पुलिस बल के साथ बैरियर पर तैनात रहे वहीं उपजिलाधकारी वेद प्रिय आर्य, ब्लॉक परिसर में नामांकन के दौरान पैनी नजर बनाए बैठे रहे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने कहा कि किसी भी सूरत में जुलूस नहीं निकलने दिया जाएगा तथा कोरोना से सम्बन्धी नियमों का पालन नहीं करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा ।

क्या कहते हैं अधिकारी एसडीएम वेद प्रिय आर्य, ने बताया कि ब्लॉक शिकारपुर में शनिवार को 66 न्याय पंचायतों में 339 प्रधान पद, 236 क्षेत्र पंचायत एवं 189 ग्राम पंचायत सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए 18 अप्रैल को भी नामांकन दाखिल किए जाएंगे जिनकी जांच 19-20 अप्रैल को की जाएगी जबकि 21 अप्रैल सुबह 8 बजे से दोपहर 3: बजे तक नाम वापसी एवं दोपहर 3:00 बजे कार्य की समाप्ति तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे ।