पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शिविर लगाया

IN8@पटौदी….. हेलीमंडी सामान्य अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर दीपक पुरी के नेतृत्व में पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर फ्री कोरोना टेस्टिंग की गई। इस मौके पर पटौदी जीआरपी पुलिस कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैडिकल ऑफिसर दीपक पुरी ने बताया कि पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 26 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके अलावा 23 लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के बाद मिलेगी।

इस अवसर पर मैडिकल ऑफिसर दीपक पुरी व जीआरपी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने व साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में सावधानी वैक्सीन है। इस मौके पर पटौदी जीआरपी पुलिस ने लोगों को फ्री मास्क बांटे। इस अवसर पर मैडिकल ऑफिसर दीपक पुरी के सहयोगी राजीव यादव, दीपक श्योराण, जीआरपी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल नरेश जांगड़ा व सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।