सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : पहासू क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी वयोवृद्ध पत्रकार भारत भूषण शर्मा, के आकस्मिक निधन से क्षेत्र के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी थी विदित हो कि विगत 12 फरवरी को श्री भारत का दिल्ली के अस्पताल में देहांत हो गया था जिस पर नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर पत्रकार विजय राघव, की अध्यक्षता व सुभाष यादव, के संचालन में एक शोक सभा की गयी|
जिसमे मौजूद पत्रकारों ने उनको भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ज्ञात हो कि श्री भारत पहासू थाना क्षेत्र के गाँव बनैल के बहुत मृदभाषी, मिलनसार व समाज सेवी व्यक्ति थे वह कई दशकों से प्रतिष्ठित दैनिक अमर उजाला के संवाददाता रहे है श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विजय राघव व विनय गंगल ने सयुंक्त रूप में कहा कि श्री भारत हमेशा अपनी धारदार लेखनी के लिए लोगो को याद आते रहेंगे|
उन्होंने ऐसे समय में अपनी कलम से गरीब, पिछड़े, व निचले तबके के लोगों को अपनी धारदार लेखनी से न्याय व सुरक्षा का अहसास कराया जब पुलिस व् प्रशासन में बैठे अधिकारी गरीब लोगो की तहरीरों को रद्दी के टोकरी में डाल दिया करते थे और उनको न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था उनके साथ पत्रकारिता के गुण व अनुभवों को साझा करते हुए मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक आज अलीगढ के प्रभारी आर.पी. शर्मा व उनके साथी फरीद अंसारी, का कहना है कि श्री भारत पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर थे किसी भी घटना के घटने पर समाचार लेखन के लिए उनसे अक्सर चर्चा होती रहती थी|
उनकी धारदार लेखनी हम सबको सदैव याद आती रहेगी श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सर्व विजय राघव, सुभाष यादव, पुनीत शर्मा, सुभाष शर्मा, विनय गंगल, रुकमेश गौड़, पंकज शर्मा, फरीद अंसारी, डी.के. निगम, अनिल मीणा, इजराइल बारी, सुनील राघव, राजकुमार सिंह, मोनू कुमार, सुहेल सूर्या, आदि ने उनको भाव वीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की ।