पांचवी बार ब्लड देने पर समाजसेवी को बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक ने सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित



सुरेंदर सिंह भाटी@बुलंदशहर आज भगवान परशुराम के आशीर्वाद से फिर 5 बार ब्लड देने का शुभ अवसर मुझे प्राप्त हुआ पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा मैं आपसे प्रार्थना करता हूं जिनको हमने ब्लड दिया है उनको कामयाबी मिले आप लोग भी दुआ करें आज जिला अध्यक्ष समाजसेवी पं दीपक मांकड़ी ने ब्लड दिया पांचवी बार और कहां मुझे सम्मानित ब्राह्मण शिरोमणि यों ने और समाज ने मुझे यही सिखाया है मेरे परिवार ने सेवा करने का मौका मिले तो अवश्य करना|


अपने सम्मानित साथियों से कहना चाहता हूं आपको जहां भी अगर ऐसा शुभ अवसर आए तो अवश्य करना पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा मुझे सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
आज मुझे सेवा करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ मुझे मेरे साथी पंडित शिवम शर्मा ने बताया कि एक महिला परेशान है उनका ऑपरेशन होना है उनको ब्लड की आवश्यकता है |

मैंने बिगर सवाल पूछे हां कर दिया और मैं ब्लड देने ब्लड बैंक पहुंच गया और ब्लड देकर मैंने सेवा की वह साटा की रहने वाली हैं हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिसकी मम्मी की तबीयत खराब है वह बेटा भी साथ था| मेरे साथ एक और सम्मानित साथी ने भी ब्लड दिया उनका भी धन्यवाद करता हूं और जो इस कार्य में दिन रात मेहनत करते हैं जन सेवा करते हैं उनका भी मैं बारंबार धन्यवाद आभार करता हूं| |


पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा मैं जाति धर्म जानकर सेवा नहीं करता मेरे लायक कोई भी सेवा होगी मैं सदैव तत्पर रहूंगा यही मेरे सम्मानित बुजुर्ग समाज के लोग मुझे समझाते हैं और इस परिवार का भी कहना है पर आप किसी भी लायक होकर सेवा करने का मौका है तो अवश्य करना मेरा भतीजा कृष भी था मैंने उससे भी कहा कभी भी सेवा करने का शुभ अवसर आए तो पीछे मत हटना उसे भी मैं साथ लेकर इसलिए गया था|