सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद पुलिस को गश्त एवं चैकिंग के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास खाली पड़ी जमीन में बने खंडहर में अपमिश्रित शराब बना रहा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान सीमेंट फैक्ट्री के पास खाली पड़ी जमीन में खंडहर से एक व्यक्ति को अपमिश्रित शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया मौके से एक कैन में पांच लीटर अपमिश्रित शराब, 40 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का, एक किलो ग्राम यूरिया, बीस पव्वे खाली आदि बरामद किये गये |
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है जो हरियाणा प्रदेश से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाता है और उसमें पानी एवं यूरिया आदि मिलाकर इसकी तीव्रता बढाकर नशीली अपमिश्रित शराब तैयार कर खाली पव्वों में भरकर आसपास के क्षेत्रों में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है |
गिरफ्तार अभियुक्त जयवीर पुत्र भोले सिंह निवासी गोपालपुर जोखाबाद थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
बरामदगी एक कैन में पांच लीटर अपमिश्रित शराब एक किलो ग्राम यूरिया, 40 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का, बीस पव्वे खाली, एक मग आदि अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-186/21 धारा 60(2)/63 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।