पालिका संबंधित समस्याओं का समय रहते होगा निस्तारण :ईओ

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहाँगीराबाद। नगर पालिका में लगी लोकअदालत सभी समस्याओ का हुआ निस्तारण,जलकर, हाउसटेक्स जन्ममृत्यु बिजली व अन्य समस्या थीं लांबित। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया की पालिका परिसर में लोकअदालत का आयोजन किया गया जिसमें सभी पालिका सम्भधित समस्याओ का निस्तारण किया गया जिसमें जलकर, हाउसटेक्स जन्ममृत्यु बिजली आदि समस्या थीं शामिल।

पालिका चेयरमेन डा. सूरजभान माहुर ने बताया की मृतक आश्रित से एक सफाई कर्मी की नियुक्ति भी की गई हें, मृतक आश्रित से सफाईकर्मी पद पर नौकरी मिलने पर परिजनों ने किया पालिका चेयरमेन का धन्यवाद । जनता से अपील करते हुये पालिका ईओ अमिता वरुण ने कहा कि पालिका सम्बंधित जोभि समस्या हें उसे पालिका क़ो सूचित करें ताकि समय रहते समस्या का हल निकाला जा सकें। इस मौके पर सफाई निरिक्षक राकेश कुमार, लेखाकार उधमसिंह संतोष भारद्वाज, जगदीश सैनी पवन कुमार आदि मौजूद रहें।