पुलिस और डॉक्टर के झगड़े में तड़पते रहे मरीज नहीं आया रहम


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के जिला हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर मैं डॉक्टर और पुलिस कांस्टेबल की नोकझोंक झगड़े में डॉक्टर स्टाफ धरना प्रदर्शन पर बैठ गया l और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे l हॉस्पिटल का सारा काम बंद कर दिया गया l

https://youtu.be/Up-p6qfjHg8

आपात सेवा भी बंद कर दी गयी l जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा l आपको बताते चलें कि आज सुबह एक पुलिस कॉन्स्टेबल अल्ट्रासाउंड सेंटर में अपना अल्ट्रासाउंड कराने आता है l अल्ट्रासाउंड सेंटर में तैनात डॉक्टर आशीष का आरोप है कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने उनके साथ बदतमीजी की है l इसी बात को लेकर डॉक्टर और स्टाफ कर्मचारी हॉस्पिटल में धरना प्रदर्शन करने लगे l

और पुलिस कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे lऔर कोतवाली नगर में तैनात कोतवाली इंचार्ज का ट्रांसफर कराने की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन करते रहे l उसके बाद उच्चाधिकारी जिला हॉस्पिटल पहुचते है l और डॉक्टर से वार्ता कर समझने लगे l घंटो समझने के बाद वार्ता में उच्च अधिकारियों के 2 दिन में कार्यवाही करने की बात कहने पर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया l

अब सोचने वाली बात यह है करीब 3 घंटे हॉस्पिटल की सारी सेवाएं बंद कर दी गयी l इतने घंटे में मरीज काफी परेशान रहे l बच्चे बड़े और बुजुर्ग तड़पते रहे डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाते रहे l लेकिन किसी को उन पर जरा तरस नहीं आया l और डॉक्टर्स अपनी जिद पर अड़े रहे आपात सेवाएं तक बंद कर दी गयी l अब सोचने बाली बात ये है कि अगर इतने टाइम में अगर किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी घटना घट जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता l

हॉस्पिटल में चारो तरफ मरीजो की चीख पुकार हाहाकार रहा घंटो प्रसासन की जददोजहद के बाद हॉस्पिटल स्टाफ अपने कार्य पर बापिस हुआ तब जाकर मरीजो की देखभाल हुई l