IN8@करनाल…पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा-निर्देश में नशा विरूद्ध अपराधों पर रोक लगाने के प्रयासरत करनाल पुलिस निंरतर कार्यरत है। जिला पुलिस द्वारा नशा विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 1 अगस्त से 24 अगस्त तक कुल 828 बोतल अवैध शराब, 1450 लीटर लाहन, 4.350 किलोग्राम गांजा, 1.996 किलोग्राम अफीम, 06 किलोग्राम चूरापोस्त व 77.9 ग्राम स्मैक बरामद की गई। करनाल पुलिस द्वारा जुलाई माह के दौरान नशे के अवैध कारोबार पर तगड़ा प्रहार किया गया।
इस संबंध में करनाल पुलिस द्वारा 1 अगस्त को जिला के अलग-2 थाना क्षेत्रों से दो आरोपियान को गिरफतार कर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। जिनके कब्जे से कुुल 178 बोतल अवैध शराब की गई। 2 अगस्त को करनाल पुलिस द्वारा चार आरोपियान को गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से 15 बोतल अवैध शराब व 360 किलोग्राम लाहन बरामद कर कार्यवाही की गई। 3 अगस्त को तीन आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 40 बोतल अवैध शराब व 30 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। जिस संबंध में आरोपियान के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई व 4 अगस्त को पांच आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से 88.75 बोतल अवैध शराब व 65.30 ग्राम स्मैक बरामद कर शराब अधिनियम व नारकोटिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
5 व 6 अगस्त को चार आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 20 बोतल अवैध शराब, 150 किलोग्राम लाहन व 796 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसी संबंध में 8, 9 व 10 अगस्त को सात आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 45.5 बोतल अवैध शराब, 2.600 किलोग्राम गांजा व 12.6 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियान के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। 11 से 15 अगस्त तक पन्द्रह आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से 228.25 बोतल अवैध शराब व 510 किलोग्राम लाहन बरामद कर आरोपियान के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई व 17 अगस्त को तीन आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 9 बोतल अवैध शराब, 950 ग्राम गांजा व 6 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। 20 से 24 अगस्त तक इक्कीश आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 203 बोतल अवैध शराब, 400 किलोग्राम लाहन व 1.200 किलोग्राम अफीम और 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिस संबंध में आरोपियान के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपियान के खिलाफ अवैध शराब रखने, अवैध शराब बेचने व अवैध शराब बनाने पर आबकारी अधिनियम और नशे/ड्रग्स का अवैध कारोबार करने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किये गये। व सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई।