पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश

IN8@गुरुग्राम…..लड़ाई-झगड़ा, अपहरण, लूट, डकैती, छीना-झपटी, हत्या, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ, अवैध शराब व अवैध हथियार रखने के अपराधों को अन्जाम देने वाले 6 अंतरराज्यीय (इंटर स्टेट) बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर 5-5 हजार रुपए ईनाम भी था। अपराध शाखा पालम विहार की टीम ने इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध प्रीतपाल सांगवान ने गुरुवार को बताया कि इन अपराधों में बदमाशों पर गुरुग्राम, झज्जर और दिल्ली के पुलिस थानों में करीब 60 केस दर्ज हैं।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आरोपियों द्वारा वारदातों में प्रयोग किए गए 2 रिवॉल्वर, 1 देशी कट्टा, 28 जिन्दा कारतूस, 2 अतिरिक्त मैगजीन, 1 डंडा, 1 लोहे का पाईप, 1 सरिया व 1 स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हैं।

पकड़े गए आरोपियों के नाम हितेश उर्फ सोनू निवासी गढ़ी-हरसरू, राहुल उर्फ लम्बू निवासी गांव धनवापुर जिला गुरुग्राम, रोहित निवासी गांव खुर्रमपुर जिला गुरुग्राम, ललित उर्फ कालू निवासी गांव खुर्रमपुर गुरुग्राम, नीरज उर्फ कातिया निवासी दुबलधन माजरा जिला झज्जर और नीरज निवासी गांव घोघा नरेला दिल्ली हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध प्रीतपाल सांगवान के मुताबिक सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। साथ ही गुरुग्राम, दिल्ली और झज्जर में की गई वारदातों का भी खुलासा किया है।