सुरेंद्र भाटी@ बुलंदशहर- बुलंदशहर के कस्बा शिकारपुर मैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध नकली अपमिश्रित शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को अनूपशहर रोड़ स्थित इंटरनेशनल खिलाड़ी जनसेवा केन्द्र के सामने खाली जगह पर बनी एक कोठरी से अपमिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार व्यक्ति निक्की कुमार इंटरनेशनल खिलाड़ी जनसेवा केंद्र के सामने खाली जगह पर बनी एक कोठरी में अपमिश्रित अवैध शराब बनाने का कार्य रहा था|
शराब तस्कर एल्कोहल में यूरिया एवं नशीली गोलियां आदि मिलाकर अत्यधिक नशीली शराब तैयार कर खाली पव्वों में भरकर उस पर मिस इंडिया ब्रांड के नकली रेपर एवं नकली क्यूआर कोड लगा कर आस-पास क्षेत्र में महंगे दामों में बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर अवैध रूप से धन कमाता था|
गिरफतार शराब तस्कर निक्की कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर बुलन्दशहर जिसके पास से180 पव्वें अपमिश्रित नकली शराब पांच लीटर अपमिश्रित नकली शराब, 41 खाली पव्वे, 90 ढक्कन, 84 नकली बार कोड, एक किलो यूरिया, बल्टी, मग आदि अपमिश्रित नकली शराब बनाने के उपकरण किए बरामद