पुलिस ने ठेले पर फल बेचने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : में कोतवाली नगर क्षेत्र के लाल तालाब मंडी क्षेत्र एवं राधा नगर में पुलिस ने ठेले पर फल बेचने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है कड़ी धूप में ठेला चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले लोग आज मजबूर हैं दया के पात्र है लेकिन उन्हें पुलिस दया के बदले ऐसा व्यवहार कर रही है कि उनके मन में कानून के प्रति जहर भरा जा रहा हैl

युवक को पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर पिटती है जिसके बाद ठेले पर फल बेचने वाला युवक हाथ जोड़ कर पुलिस कर्मियों से मिन्नतें मांगता है गिड़ गिड़ाने लगता है लेकिन वर्दी के नशे में चूर पुलिस कर्मी उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं है और बीच सड़क पर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे है हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर कैमरे में कैद हैl

यह कौन सा कानून है कानून का भरोसा देने वाले पुलिसकर्मी आखिर खुद मजबूर लोगों पर जुर्म कर रहें है हालांकि पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है मीडिया का कैमरा देख कर आला अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं ।