सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान शिकारपुर अनूपशहर रोड़ पर तीन वाहन चोर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइके, व एक चाकू, दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं शिकारपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है |
सोमवार को कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, ने बताया सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी की बाइक बेचने आ रहे हैं सूचना पर एस आई पप्पू सिंह, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार, राजीव त्यागी, अमरीश राणा, रोहित, सुधीर कुमार, कोशलेन्द्र, पुलिस टीम के साथ शिकारपुर अनूपशहर मार्ग पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया|
इसी बीच पुलिस को बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया जब पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया था वह भाग निकला पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी को दबोच लिया पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम भोला पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुतुबपुर कोतवाली शिकारपुर बताया उसने बताया कि उक्त बाइक भी चोरी की है जिसे जहांगीराबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछा तो |
उसने अपने दो और साथियों के नाम बताएं संदीप पुत्र सुनील निवासी ग्राम कुतुबपुर कोतवाली शिकारपुर और निक्की पुत्र हरी चन्द्र निवासी जहांगीरपुर है पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार बाइके एक चाकू दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस बरामद किए है|
वहीं पुलिस ने आरोपियों पर गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, ने बताया कि आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।