पुलिस ने बाजार में की सख्ती वाहन चालकों के काटे चालान

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : लांक डाउन का पालन न करने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस आई पप्पू सिंह ठेहनुआं, एस आई मनोज कुमार, ने एक अभियान चलाकर दुकानदारों के साथ वाहनों के चालान काटे l

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कहा कि अगर कोई दुकानदार नियम समय के बाद भी दुकान खोले मिला तो सख्त कार्रवाई होगी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, की ये बात सुनकर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा जो दुकानदार समय नियम से ज्यादा दुकानों को खोले बैठे थे वे दुकानों को बन्द कर भाग गए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से वाहन चालकों ने रास्ता बदलने में भलाई समझीl

वहीं पुलिस के जाने के बाद फिर बाजार गुलजार हो गए कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है उसका अधिकांश दुकानदार पालन नहीं कर रहे ।