पुलिस ने मॉकड्रिल कर दंगा नियंत्रण का युद्धाभ्यास किया


सुरेन्द्र सिंह भाटी@ बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव में हर गड़बड़ी से निपटने के लिए बाकायदा पुलिस ने मॉकड्रिल कर दंगा नियंत्रण का युद्धाभ्यास किया।

पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए तथा रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीके बताए गए। पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगे को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया गया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर की देख-रेख में पुलिसकर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल किया गया।

पुलिस ने मॉकड्रिल कर दंगा नियंत्रण का युद्धाभ्यास किया मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दो गुटों में बांटा गया जिसमें एक गुट दंगा करने वाला और दूसरी तरफ पुलिसकर्मी थे। उपस्थित अधिकारियों के निर्देश पर मॉकड्रिल शुरु हुआ। आंदोलन कर रहे दंगाईयों द्वारा आक्रोशित होकर आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। सूचना पर पुलिस विभाग की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दंगाईयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया।