पुलिस ने 31 गौवंश को कराया मुक्त,मामला दर्ज

IN8@पुन्हाना…. सीएस स्टाफ नूह ने गोतस्करों के चंगुल से 31 गोवंश को मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा गोवंश को भरकर ले जा रहे ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। हालांकि इस दौरान गोतस्कर पुलिस को देखकर पहाड़ो के उबड़ खाबड़ रास्ते का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने गोतस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीएस स्टाफ नूह के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर भारी मात्रा में गोवंश को भरकर गोकशी के लिए लेकर जा रहे है।

पुलिस ने तुरंत गुप्तचर द्वारा बताए स्थान तावडू रोड पल्ला पहाड़ के पास नाकाबंदी की।कुछ देर बाद पुलिस को ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गोतस्कर पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसमें भरे हुए 12 गाय, 10 सांड,5 बछिया व 4 बछड़ो को मुक्त कराकर उन्हें गोशाला भेज दिया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया। पुलिस ने गोतस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।