सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण माहमारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक से अधिक सुरक्षित रखने हेतु एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध लाइन्स श्री कमलेश बहादुर द्वारा प्रात पुलिस लाइन्स के मुख्य प्रवेश द्वार पर आवागमन को चैक करने हेतु लगायी गयी गार्द को चैक एवं ब्रीफ किया गया पुलिस लाइन्स में आवागमन करने वाले पुलिसकर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों के थर्मल स्कैनर से तापमान, पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल व पल्स आदि को चैक कराया गया l
कोविड़ हैल्थ डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को आवागमन करने वाले पुलिस कर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों के तापमान, ऑक्सीजन लेवल व पल्स चैक कर आवागमन करने का कारण, उनका नाम, पता, मोबाईल नम्बर आदि रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए सभा कोविड हैल्थ डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क, फेस शील्ड आदि प्रदान की गयी है और निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन पीपीई किट सहित सभी उपकरणों का प्रयोग कर तापमान, ऑक्सीजन लेवल व पल्स आदि को चैक किया जाएगा मुख्य प्रवेश द्वार पर बैरियर की व्यवस्था की गयी ताकि आवागमन करने वाले पुलिसकर्मियों व अन्य व्यक्तियों का तापमान, ऑक्सीजन लेवल व पल्स आदि चैक किया जा l
सके एवं उनके आवागमन की जानकारी की जा सके एक एलपी हवलदार लाइन पुलिस व 04 एलपी आरक्षियों को नियुक्त किया गया जिनके द्वारा पुलिस लाइन के मुख्य प्रवेश द्वार पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी तथा कोविड हेल्थ डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा तापमान, ऑक्सीजन लेवल व पल्स आदि को चैक करने में उनके द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा इसके अतिरिक्त पुलिस परेड ग्राउण्ड में किसी को अनावश्यक रूप से भ्रमण न करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया l
इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा क्राईम ब्रांच, आवासीय परिसर, बैरक, गैस गोदाम, वस्त्र भण्डार, परिवहन शाखा, गणना कार्यालय, जीडी कार्यालय, आरआई कार्यालय, आरमरी, आरटीसी बैरक, चिकित्सालय आदि का व्यापक रूप से भ्रमण निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि को चैक किया गया तथा लाउडहेलर के माध्यम से रिजर्व पुलिस लाइन में आवासीय परिसर में पुलिस कर्मियों के परिवारीजनों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया l
प्रतिदिन पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं एवं आवासीय परिसरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है ताकि पुलिसजन को कोविड़ संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके पुलिस चिकित्सालय में कोविड़ केयर सैंटर आइसोलेशन वार्ड बनाए गये है जहां पर एक आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है जिसको थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर आदि उपलब्ध कराये गये है गर्म पानी हेतु वाटर डिस्पेंसर लगाया गया है चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सक व स्टाफ से वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी l
आरआई लाइन्स सहित कोविड़-19 सुरक्षा ड्य्टी में लगे सभी उपनिरीक्षक स.पु., मुख्य आरक्षी व आरक्षीगण को सुरक्षा के सम्बन्ध में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित जागरुक किया गया इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाइन्स में विभिन्न जगहों पर कोविड़-19 संक्रमण से बचाव हेतु बैनर पम्पलेट चस्पा करवाये गये है l
जिन पर कोविड़ अस्पतालों के नाम मोबाईल नम्बर की सूची सहित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु क्या करें क्या न करे सम्बन्धी निर्देश अंकित किए गए हैं ।