पूजन के साथ विधायक संजय शर्मा ने किया विकास कार्य का शिलान्यास

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर जहांगीराबाद-ब्लॉक सम्पर्क मार्ग पर रफ्तार से चलेगा विशेष मरम्मत कार्य, सड़क में गड्ढो से मिलेगी निजात जहांगीराबाद नगर से यदि आपको विकास खण्ड तक पहुंचना हैं| तो सिर दर्द बने सड़क के गड्ढो से अब आपको निजात मिल सकेगी विधायक ने विधि विधान के साथ 1200 मीटर सड़क के विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया |

जहांगीराबाद विकास खण्ड सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने कहा कि इस सड़क के विशेष मरम्मत कार्य से जहां नगर वासियों को ब्लॉक व मार्ग में पड़ने वाले गांवो की दूरी तय करने में गड्ढो से निजात मिल सकेगी|

वहीं प्रभावित ग्रामीणों को भी नगर में आते वक्त काफी सुलभता होगी यह सड़क लम्बे अंतराल से उबड़ खाबड़ स्थिति में अपना दर्द बयां कर रही थी लोगो ने शहर व ब्लॉक की दूरी तय करने में होने वाली परेशानी से विधायक व पालिकाध्यक्ष को वाकिफ कराया। जिसके बाद अब विधायक संजय शर्मा व पालिकाध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर के प्रयासो से लोगो को मुश्किलों से निजात मिल सकेगी|

बताया गया है कि 700 मीटर पीसी व 500 मीटर सीसी अर्थात कुल 1200 मीटर सड़क पर रफ्तार के साथ विशेष मरम्मत कार्य होना हैं उधर विधायक ने जिम्मेदारों को उचित गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं ।