सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरापुर बोहिच में संकुल बैठक का आयोजन किया गया बैठक का शुभारम्भ शिकारपुर एआरपी डॉ. मनमोहन रोहिला, के द्वारा किया गया उनके द्वारा उपस्थित अध्यापकों के साथ मिशन प्रेरणा से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई |
उन्होंने बताया क्योंकि अब विद्यालय खुल रहे हैं अत : हम सभी को कोविड नियमों का पालन करते हुए विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को करना होगा उन्होंने प्रेरणा ज्ञानोत्सव, शिक्षा चौपाल, प्रेरणा लक्ष्य, सूची तथा तालिका, प्रेरणा माड्यूल्स, सहज पुस्तिका, आधारशिला संदर्शिका, गणित किट, शिक्षक डायरी, समृद्ध मॉडल्स, पाठ योजना, बाल संसद, दीक्षा एप, रीड एलंग एप, शारदा समावेशी शिक्षा आदि के सम्बन्ध में भी प्रकाश डाला|
नवाचारी शिक्षकों के द्वारा उत्कृष्ट नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया गया विवेक भारती के नवाचारी प्रस्तुतीकरण का सभी ने सराहना की। विद्यालय परिवार द्वारा तैयार किए गए टीएलम तथा मॉडल्स के प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया संकुल शिक्षिका रंजना, पूजा तथा क्षमा गौड़ के द्वारा बहुत ही बेहतरीन कृतियां तैयार की गई थी|
मुख्य अतिथि डॉ. मनमोहन रोहिला, ने बताया कि शिक्षा मित्र बहनें पूजा गौड़ तथा क्षमा गौड़ ने अपने नवाचार तथा शिक्षा के प्रति जुड़ाव को साबित करते हुए विद्यालय में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है |कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानाचार्य नेतराम शर्मा, ने सभी शिक्षकों को उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रयास हेतु साधुवाद दिया कार्यक्रम अध्यक्ष राजवीर शर्मा, ने बताया कि अब मिशन प्रेरणा से शिक्षा में बहुत बदलाव आ रहा है|
शैक्षिक उन्नयन में विशेष योगदान देने हेतु ए आर पी शिकारपुर के द्वारा संस्था प्रधान मुनेश गौड़, संकुल शिक्षिका रंजना यादव तथा शिक्षामित्र पूजा गौड़ तथा एवं क्षमा गौड़ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान नरेश, छोटे लाल, रश्मि, नरेन्द्र, कमल सिंह, योजना, शालू, राज कुमार शर्मा, नीतिका, शगुफ्ता, शाहनवाज, सविता, शशि, आदि उपस्थित रहे ।