पूरा देश 1857 क्रांतिकारियों का ऋणी-निधि चौधरी


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर स्वतंत्रता संग्राम के लिए अट्ठारह सौ सत्तावन की पहली क्रांति की वर्षगांठ पर नगर पालिका गुलावठी की संभावित चेयरमैन प्रत्याशी ने 1857 की क्रांति के वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी तुरबत पर नहीं है एक भी दिया, जिनके खून से जलते थे चिराग ए वतन, जग मगा रहे हैं|

मकबरे उनके,बेचा करते थे जो शहीदों के कफन निधि चौधरी ने कहा की स्वतंत्र संग्राम का बिगुल बजाने वाले 1857 की क्रांति के वीर शहीदों को शत-शत नमन करती हूं उन्होंने जो देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा उनका सपना था कि देश में भाईचारा रहे आपस में सब एक दूसरे का सम्मान करें एक दूसरे की मदद करें और देश को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें|

उन भी शहीदों को शक्ति श्रद्धांजलि वही होगी कि उनके रास्ते पर चलकर देश की एकता और अखंडता के लिए भाईचारे के लिए हम सब मिलकर काम करें और इस देश को खुशहाल बनाएं निधि चौधरी ने कहा कि में आगामी नगर पालिका चुनाव में गुलावठी नगर पालिका चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हूं अगर गुलावठी कि जनता का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला और चेयरमैन पद पर काम करने का मौका जनता ने दिया|

तो गुलावठी कि प्रत्येक गली को पक्की कराने का काम करूंगी अगर कहीं नाला नहीं होगा तो नाला बनवाने का काम करूंगी और गंदगी का गुलाबठी में नामोनिशान नहीं रहेगा गुलावठी मैं पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करूंगी गुलाबठी के विकास को उस मुकाम पर पहुंचाने का काम करूंगी कि गुलाबठी पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम आदर्श नगर पालिका का स्थान ले सके|