चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान के आवास पर फायरिंग व पथराव

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ छेत्र के गांव सुनपेड़ा में चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान के आवास पर 30-40 लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। प्रधान पति ने पन्द्रह नामजद समेत 30-40 के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सुनपेड़ा निवासी निवर्तमान प्रधान पति शील सिंह पुत्र रतनसिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार सुबह वह परिवार के साथ अपने आवास पर बैठा था। तभी 30-40 लोग हाथों में तमंचे, बंदूक, रायफल, तलवार, लाठीडंडे लेकर आए। जिसमें फायरिंग से वह बालबाल बचा।

आरोपियों ने पथराव कर दिया। घटना की मौके पर किसी ने वीडियो भी बना ली। प्रधान पति ने बताया कि उसने परिवार के साथ जैसे तैसे जान बचाई। तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गये। दूसरे पक्ष ने भी प्रधान पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र मलिक ने बताया कि शनिवार को बूढ़े बाबू के मेले के आयोजन में खर्च खराबे के रुपये के हिसाब को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।