सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के कस्वा ककोड़ में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पोषण पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र तथा मुख्य वक्ता आचार्य संदीप शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीकृष्ण ने किया तथा पोषण संबंधी विभिन्न जानकारी दी।
विद्यालय के भैया एवं बहनों ने कार्यक्रम में भाग लिया और संतुलित आहार को बताते हुए खनिज व पोषक तत्वों पर प्रकाश डाला। आचार्य संदीप शर्मा ने पोषण, कुपोषण तथा अल्प पोषण को समझाते हुए खनिज लवण तथा पोषक तत्वों की जानकारी दी तथा सभी विद्यार्थियों को उचित भोजन के साथ-साथ उपयुक्त व्यायाम करने की सलाह दी।
विद्यालय के अध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को सरकार द्वारा पोषण संबंधी चलाए जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए अपने खान-पान पर ध्यान देने की बात कही तथा बाजार में उपलब्ध खाने पीने की विषाक्त वस्तुओं को सेवन न करने की सलाह दी। विद्यालय के प्रबंधक जगदीश प्रसाद द्वारा विद्यार्थियों को उचित आहार के साथ-साथ नियमित योग एवं व्यायाम करने की सलाह दी|
जिससे शरीर के सारे अंग अपना कार्य व्यवस्थित रूप से कर सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को फल और सब्जियों में उपलब्ध विटामिन एवं खनिज लवणों को बताते हुए तन और मन को संतुलित आहार प्रदान करने की बात कही। जिस प्रकार तन को संतुलित आहार उसी प्रकार मन को सुविचार की आवश्यकता होती है।
आचार्य बहन ममता ने बहनों एवं भैयाओं को अपने भोजन में फलों का आहार करने की सलाह देते हुए घी व दूध का सेवन करने की सलाह दी जिससे शारीरिक और मानसिक कमजोरी होने से बचा जा सके। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय