-पौधे बांटकर एवं लगाकर दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश
IN8@गाजियाबाद। सबसे बड़ा दान वृक्ष दान है। एक पौधा लगाकर हजारों नहीं बल्कि लाखों जीव-जंतु के ऊपर उपकार किया जाता है। पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है। उक्त बातें गुरूवार को मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में पौधा बांटते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी ने कहीं। गुरूवार को विद्यालय में जोर-शोर से वृक्षारोपण की तैयारी की गई। जिसको लेकर जिले स्तर से भी मुहिम चलाई जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि प्रति वर्ष विद्यालय में पौधरोपण किया जाता है। प्रतिवर्ष बच्चों व अभिभावकों को एक एक पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी भी सौपी जाती थी और सभी बच्चे अपने अपने पौधे की देखभाल भी बखूबी करते थे। लेकि इन इस बार लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद होने की वजह से पौधों का काफी नुकसान हुआ। विद्यालय में हरियाली कम ना हो इसके लिए पुन: बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय खुरर्मपुर प्रथम में भी शिक्षकों द्वारा पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापक लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि वैसे तो विद्यालय में काफी छायादार पेड़ पौधे हैं परंतु सौंदर्यीकरण हेतु फाइकस, एरिका पाम,अशोक आदि के पौधे लगाए गए हैं ताकि विद्यालय प्रांगण आकर्षक हो। प्रधानाध्यापिका ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को भी पौधे अपने घर लगाने के लिए दिए। उनके द्वारा सभी अभिभावकों, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का सहयोग लेकर वृहद स्तर पर विद्यालय व गांव मे वृक्षारोपण किये जाने की अपील की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज त्यागी,अर्चना यादव, रुचिका जैन, शर्मिष्ठा, रेणुका, नवीन,श्रुति तिवारी, अंजलि आदि उपस्थित रहे।