प्रमोद शर्मा
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित अनेक गतिविधियों का दृश्य अतिमोहक व ज्ञानप्रद रहा, जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम गौतम के देखरेख मे किया गया। प्रधानाचार्या ने विधार्थियो को दीपावली का महत्व बताते हुए कहा कि दीवाली हिन्दुओ के सबसे लोकप्रिय व महत्वपूर्ण त्योहारों मे से एक है। जिसे बहुत ही उत्साह और खुशी से मनाया जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार दीवाली के दिन ही भगवान राम 14 वर्षों के वनवास के बाद पत्नी सीता भाई लक्ष्मण और उनके उत्साही भक्त हनुमान के साथ अयोध्या लौटे थे। दीपावली संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है दीप प्लस आवली। दीप का अर्थ होता है दीपक तथा आवली का अर्थ होता है श्रृखंला दीयों की श्रृखंला।
इस दीपोत्सव पर विधार्थियों ने बहुत ही मनमोहक रंगोलियां भी बनाई। स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने सभी बच्चो को दीपावली की बधाई दी। उपप्रधानाचार्या तनुजा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को पटाखे रहित दिवाली मनानी चाहिए। जिससे वातावरण प्रदूषण रहित रहेगा। प्रदूषण रहित दिवाली मनाकर करोड़ों आर्थिक बचत कर सकते हैं और इससे जानी-माली नुकसान से भी बचा जा सकता है। स्कूल के विधार्थियों ने दीपवाली के अवसर पर दीया डेकोरेशन, पॉट सज्जा, हैंडमेड फलॉवर तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक छात्र/छात्राओ ने भाग लिया। इस अवसर पर एकडमिक हेड चेतन शर्मा के साथ सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।बच्चो ने विभिन्न एटिवीटी मे भाग लिया, स्कूल के एकटिवीटी अध्यापिका निधि शर्मा के साथ रिंकू सिंह, आरती सिंह सीमा श्रीवास्तव, हर्षा विज के देखरेख मे विधार्थियो ने हर्षोल्लास के साथ बढ़चढकर सभी हाउस एक्टीवीटी प्रतियोगिता में भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रेरणा हाउस, द्वितीय प्रगति हाउस, नितिया समृद्धि हाउस स्थान प्राप्त किये।
प्रियंका, राशी, प्रियांशी, किर्ति कृति दीशा, दीपाशी,तान्या, याशिका शिवानी, परी, भावना, क्षितिजा, गुनगुन, गूलनिशा निकिता, सकीना, रीया, पलक, सबा, हर्षिता, गरिमा, कनिका, अराध्या, माही, दीपांशी, रीत, वर्षा, शरद्धा, अनुष्का, दीपांशी, सिया, इजना, अंशु, शोनिया ने माता के नौ रूपों का तथा महिषा सुर वध का नृत्य के माध्यम से शुशमिता, नीति, रिया, दिपांशी इत्याति ने अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके साथ ही योगा कल्ब के विद्यार्थियों आशीष, अखील, शिवम, अमृत पाल इत्याति ने हनुमान चालिसा का विभिन्न योगा आसनों के माध्यम से अद्भुत प्रदर्शन किया। सुंदर शेर पर सवार माता रानी के आदित्य मनमोहक रूप ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या तनूजा, एकेडमिक हेड चेतन शर्मा के साथसभी अध्यापकगण भी उपस्थित थे।