प्रधानमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया संबोधित

IN8@पिनगवां….राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि जिला नूंह में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य लगभग सभी गांव में पूरा हो चुका है। नक्शा बनाने के बाद ग्रामीणों से दावे व आपत्तियां मांगी जाती हैं। बाद में ग्राम सभा में पास करके मालिकाना हक सौंपा जाता है। अगर कोई आपत्ति दर्ज करवाता है तो उस प्रॉपर्टी पर कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से फैसला होता रहेगा जबकि शेष प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री बनाने का काम लगातार चलता रहेगा।
डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह योजना पिछले वर्ष 24 अप्रैल को लांच की थी।

जिला के सभी अधिकारियों ने इस दिशा में काफी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने बताया कि लाल डोरा के अंदर ग्रामीणों को अपनी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक मिलने के बाद उनके अंदर आत्मविश्वास लौटेगा। जमीनों के झगड़े खत्म होंगे जिससे कोर्ट कचहरी पर भी भार कम रहेगा। इस प्रॉपर्टी पर बैंकों से अब ऋण भी लिया जा सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन के माध्यम से गांव का एक नक्शा तैयार करवाया जा रहा है जिससे व्यवस्थित तरीके से गांव का योजना गत विकास हो सकेगा। गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में भी यह नक्शा सहायक सिद्ध होगा। इससे गांव स्तर पर विकास के नए नए रास्ते खुलेंगे। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ महाबीर प्रसाद एवं बी.डी.पी.ओ. कुलजीत सिंह नरेन्द्र सिंह व मोहनसिंह तथा डीडीपीओ कार्यालय से हुकमसिंह व रगबीर के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।