नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सुबह करीब 11 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली में 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त फसलों की किस्में जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री 61 फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे, जिनमें 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए जाएंगे। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने हमेशा टिकाऊ खेती और जलवायु परिवर्तन के अनुकूल तरीकों को अपनाने को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए मिड-डे मील, आंगनबाड़ी आदि जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों से जोड़कर फसलों की जैव-सशक्त किस्मों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि ये कदम किसानों के लिए अच्छी आय सुनिश्चित करेंगे और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खोलेंगे। 109 उच्च उपज वाली किस्मों को जारी करने का यह कदम इस दिशा में एक और कदम है।
Related Posts
पांच दिन बाद कौन चलाएगा दिल्ली में नगर निगम की सरकार
In8 @ dilli : दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम अगले पांच दिनों में भंग हो जाएंगे। दक्षिणी दिल्ली नगर…
मलेशिया ने देश के 70% लोगों के लिए वैक्सीन का ऑर्डर दिया
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.26 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5.08 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके…
तबलीगी जमात: विदेशियों पर लगी 10 साल की रोक
नई दिल्ली: तबलीगी जमात से जुडे विदेशी नागरिकों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए उनके भारत में प्रवेश पर…
