प्रधान पद के भावी उम्मीदवार ने लगवाया फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी अगौता के गांव शाहनगर में एक दिवसीय फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया स्वास्थ परिक्षण के बाद गांव शाहनगर के सैकडों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुफ्त दवाइयों का वितरण किया दिल्ली से गांव शाहनगर पहुंची चिकित्सकों की टीम का रैहबर रहीम खान के आवास पर फूलमालाएं से शाहनगर के गणमान्य व्यक्तियों ने धमाकेदार स्वागत किया रैहबर रहीम अपने गांव से प्रधान पद के भावी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं |

जाहिद खान, खिजार खान, जब्बार, आरिफ, टोला, माजिद, बसरु, आदिल, सौदान सैनी, अल्लानूर अल्वी, फतेह मोहम्मद, अख्तर खां, आदि ग्रामीणों का कहना है कि रैहबर सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते है तथा पूर्व से ही रहबर रहीम समाज के हितैसी रहे हैं। रैहबर ने बताया कि उनके गांव में अस्पताल की कोई मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं है जिसको लेकर ग्रामीण परेशान रहते है समय-समय पर गांव में ऐसे चिकित्सा कैंम्प लगाये जाने की अति आवश्यकता है|

गांव वालों ने बताया कि इनका गांव की प्रधानी और समाजसेवा से भी पुराना नाता रहा है इनके दादा व पिता भी लंबे समय तक निवर्तमान प्रधान रहे हैं जिसको लेकर गांव वालों का दावा है कि इस बार शाहनगर से रहबर रहीम खान प्रधान के रूप में चुने जायेंगे ।