प्रयागराज ट्रेन में हुई बड़ी चोरी का जी.आर.पी पुलिस का बड़ा खुलासा

In8@ प्रयागराज एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी गई शत-प्रतिशत ज्वैलरी सहित नगद 24585 रू0 अभियुक्त गिरफ्तार जिसकी कुल अनुमानित कीमत 700000/- रुपये करीब है।

अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की घटनाओं के खुलासे एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान महानिरीक्षक आरपीएफ श्री एस0एन0 पाण्डेय वडौदा हाउस नई दिल्ली व अपर पुलिस अधीक्षक / प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक आगरा/इटावा के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासों से प्रयागराज एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटना के सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर मनोज उर्फ मोनू उर्फ राजा सांसी गैंग के लीडर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी ज्वैलरी शत-प्रतिशत जिस की अनुमानित कीमत लगभग 700000 (सात लाख रूपये) के जेवरात ब 24585 रूपये नगद बरामद किये गये।

घटना के त्वरित एवं सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक / प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र एवं नगद राशि से पुरुस्कृत किया जायेगा।घटना का संक्षिप्त विवरण- श्रीमती अंकिता सिंह पत्नी अविनाश मिश्रा निवासी एम-107 विवेक विहार सैक्टर 82 नोयडा दिनांक 12.04.21 को ट्रेन नं0 02470 प्रयागराज एक्स0 के कोच नं0 ए-5 सीट नं0 08 पर प्रयागराज से गाजियावाद की यात्रा कर रही थी जिसमें वह अपने पिट्ठू बैग मैं जेवरात रख कर जा रही थीं जोकि यात्रा के दौरान चोरी कर लिया गया थागिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-1- उ0नि0 श्री राजन शर्मा थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0 2-हे0कां0 2018 सुभाष भदौरिया थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0 3-हे0कां0 1423 मनीष कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ आदि पुलिस टीम का सहयोग रहा…।