प्रशासन ने जुमे की नमाज़ को लेकर ड्रोन से की मिश्रित इलाकों की निगरानी


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद: नगर में जुमे की नमाज शांति व सौहार्द से अदा की गई, मिश्रित इलाकों में ड्रोन से की गई निगरानी, एस.डी.एम., सीओ वह थाना प्रभारी ने किया पैदल मार्च। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट रहा , पुलिस व प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया पैदल मार्च।

इसके साथ ही मस्जिदों पर भी रही पुलिस की तैैैनाती। एसडीएम विमल किशोर ने बताया की जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस व प्रशासन बृहस्पतिवार से हीं अलर्ट था। इसी बीच नगर व क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं से वार्ता भी कर लीं गई थीं।

पुलिस क्षेत्रधिकारी अन्वीता उपाध्याय ने कहा कि जुमे कि नमाज शांति व सौहार्द से अदा हुई ।ड्रोन से सभी इलाकों की निगरानी की गई । कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने कहा की अफवाओं से दूर रहें व सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम रखें।इस मौके पर तहसीलदार बालेन्द्र भूषण वर्मा ,नायब तहसीलदार व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।