प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया गोष्ठी का शुभारंभ

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर।तहसील व विकास खण्ड सिकंद्राबाद के अन्तर्गत गांव लाठौर में प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा आयोजित रबी फसल विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मण्डलायुक्त, मेरठ श्री सुरेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। गोष्ठी में कृषि विभाग की ओर से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को रबी की फसल सहित अन्य उन्नत फसलों के उत्पादन बढ़ाये जाने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।


इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यो का भी ग्रामीणों से सत्यापन कराया गया। ग्रामीणों द्वारा गांव में लड़कियों की शिक्षा हेतु हाईस्कूल-इंटर कॉलेज न होने से लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु दूर आने-जाने से आ रही समस्याओं के दृष्टिगत एक स्कूल का निर्माण कराये जाने की मांग किये जाने पर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर स्कूल का आवंटन करने के लिए परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये गये। गांव में खेल के मैदान के नाम से भूमि खतौनी में उपलब्ध होने के उपरान्त भी खेल का मैदान तैयार नहीं होने पर बीडीओ को मनरेगा से खेल का मैदान तैयार कराने के निर्देश दिये गये।

प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्री बनवाये जाने की मांग के संबंध में बीडीओ द्वारा बताया गया कि स्कूल बाउन्ड्री का प्रस्ताव ग्राम सभा की कार्ययोजना के अन्तर्गत तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जायेगा। गांव के सम्पर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण की मांग किये जाने पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर मार्ग बनवाये जाने के निर्देश दिये।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए परम्परागत खेती करने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताये गयी उन्नत खेती को भी करके अपनी आय को बढ़ना चाहिए। इसके लिए सरकार द्वारा भी विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालन करते हुए किसानों की आय को बढ़ाने में सहायोग किया जा रहा है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए गांव में फॉगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि पुनः गांव में कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक दवा वितरण सुनिश्चित किया जाये। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशुओं में हो रही खुरपका एवं मुंहपका आदि बीमारी के दृष्टिगत कल गांव में कैम्प लगाकर आवश्यक उपचार/टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए किसानों से अपील की कि वह अपने खेतों की मेड पर अधिक से पेड़ लगाकर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।

इसके साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुझायें गई खेती को अपनाकर अपनी आय बढ़ाये जाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती के स्थान पर वर्तमान में आस-पास के क्षेत्र की मांग के अनुसार फसल उगाकर अधिक लाभ कमायें। बीडीओ को निर्देशित किया गया कि खेल के मैदान हेतु आरक्षित भूमि पर खेल का मैदान विकसित कराते हुए उस पर ओपन जिम की स्थापना भी नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह भी विभिन्न प्रकार के खेल यथा-कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीवाल, दौड़ आदि में आगे आकर अपना एवं अपने जनपद का नाम रोशन करें।

युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही प्रकार से प्रयोग करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने गांव के बुजुर्गो से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी युवाओं को सही मार्ग पर चलने हेतु मार्गदर्शित करें। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के क्षेत्र में काम करें। गांव में बच्चों को शिक्षा का माहौल प्रदान करने के लिए एक स्थान पर लाइब्रेरी के रूप में विकसित किया जाए जिस पर आकर बच्चों द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जाए। गांव के सेवानिवृत्त अध्यापक एवं अन्य व्यक्तियों से भी बच्चों के भविष्य को संवारने में हेतु उनका मार्गदर्शन करने की अपील की गई।

प्राथमिक विद्यालय के भवन की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य 01 माह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी/सचिव/ग्राम प्रधान को दिये। ग्रामीणों से अपील की गई कि श्रमदान करते हुए गांव को स्वच्छ, सुंदर बनाए। जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों से अपील की गई कि जल का मात्रा से अधिक दोहन न करें। जल संचयन हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग, तालाबों का जीर्णोद्धार कर जल संरक्षण करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंद्राबाद, सीओ, डीडीओ, पीड़ी, बीडीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान, ग्रामीण उपस्थित रहे।