प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश में शिक्षा में सुधार हेतु मिशन प्रेरणा लागू की गई है जिसके तहत आज विकास क्षेत्र जहांगीराबाद में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह के द्वारा किया गया प्रस्तुत कार्यक्रम में आलोक त्यागी ने मिशन प्रेरणा, नीरू अग्रवाल ने लिंग संवेदीकरण, सुरेंद्र कुमार, ने रीडएलंग एवं तथा दीक्षा एप, भूपेंद्र शर्मा ने शारदा एवं समर्थ अभियान,राजन खान ने रिपोर्ट कार्ड वितरण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी|

खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी, ने ऑपरेशन कायाकल्प के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा अपने विकास क्षेत्र के सभी अध्यापकों को मिशनप्रेरणा के प्रति अपना शत-प्रतिशत देने हेतु प्रेरित किया। एसडीएम अनूपशहर के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक तथा प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए|

कार्यक्रम के दौरान एसआरजी सचिन गुप्ता तथा प्रेरणा सारथी राम लखन ने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन चांद बेग तथा शिवानी गुप्ता, ने संयुक्त रूप से किया ।