सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जिला प्रदर्शनी के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाजआईएमए अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल ने किया विधिवत उद्घाटनयुवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना कैरियर बनाना चाहिए। खेलने से मानसिक व शारीरिक रूप से इंसान फिट रहता है। प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को साकार करने के लिए खेल जरूरी हैं।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल ने जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के तत्वावधान में यमुनापुरम स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और बल्ले से गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच गांव मालागढ़ और गांव नैथला की टीमों के बीच हुआ। पहलीे खेलते हुए नैथला की टीम 9 ओवर में मात्र 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नैथला की ओर से हेमंत ने 12 रन बनाए, जबकि मालागढ़ की ओर से भारती ने तीन और मनीष ने दो विकेट लिए। मालागढ़ की टीम ने मात्र पांच ओवर में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाकर मैच जीत लिया। मालागढ़ की ओर से कपिल ने 32 रन बनाए।
दूसरा मैच गांव कलौली और गांव मिर्जापुर के बीच हुआ। मिर्जापुर की टीम 15 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें प्रशांत ने 32, शशांक ने 19 रन बनाए। कलौली की ओर से विपिन ने तीन और रिहान ने दो विकेट लिए। कलौली ने दो विकेट के नुकसान पर 104 बनाकर मैच जीत लिया।
इसमें नॉट आउट सागर 44, नीति 23, अंकुल 21 रन बनाए। मिर्जापुर की ओर कार्तिक और तुषार ने एक-एक विकेट लिया। बुधवार को मालागढ़ और कलौली की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार त्यागी, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. चन्द्रजीत तोमर, डॉ. साजिद खान, डॉ. मोहित गुप्ता, सुखदेव शर्मा, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। अम्पायरिंग अमरीश गुप्ता और राजा ने तथा स्कोरिंग भारती शर्मा ने की।