फरीदाबाद में कोरोना के 30 नए मामले

IN8@फरीदाबाद…..फरीदाबाद में आज वीरवार को कोरोना के 30 नए मरीज आए है। जबकि 76 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। राहत भरी बात यह रही कि कोरोना से आज तीसरे दिन भी किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। कोरोना का रिकवरी रेट 98.5 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज वीरवार को 44 नए संक्रमित आए है। यह संक्रमित क्रमश: सैक्टर-55, पर्वतीय कालोनी, जनता कालोनी, एनआईटी-पांच, सैनिक कालोनी, सैक्टर-29, सैक्टर-28, स्प्रिंग फील्ड कालोनी, सैक्टर-162, सैक्टर-17, सैक्टर-88 सैक्टर-75 व राजीव कालोनी आदि क्षेत्रों से आए है। जबकि 76 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक जिले में 402 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जोकि प्रदेश में सर्वाधिक है।
क्या कहते है उपसिविल सर्जन
उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 45 हजार 498 हो गई है, जिसमें से 44 हजार 814 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय जिले में 282 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत हो गया है। वहीं, एक्टिव केस रेट एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गया है।