IN8@फरीदाबाद…..फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 195 नए संक्रमित जिले में विभिन्न स्थानों से आए है। जबकि 248 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सैक्टर-8 निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हुई है। नगर निगम की टीम ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइंड लाईन के तहत किया है। वहीं जिले में आज 195 नए संक्रमित क्रमश: डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, संजय कालोनी, पर्वतीय कालोनी, एसजीएम नगर, दयाल नगर, चावला कालोनी, भीकम कालोनी, भगत सिंह कालोनी, सैनिक कालोनी, आदर्श कालोनी, जीवन नगर, तिगांव, मेवला महाराजपुर, सूर्या विहार, नंगला, फ्रैन्ड्स कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद, अनंगपुर आदि क्षेत्रों से आए है। जबकि 248 रोगियों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।
क्या कहते है उपसिविल सर्जन:उपसिविल सर्जन डा. रामभगत का कहना है कि आज सैक्टर-8 निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हुई है। जिले में 28 सितम्बर को 195 नए संक्रमित आए है। जबकि 248 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है। उन्होंने बताया कि यहां रिकवरी रेट 90.1 प्रतिशत है, जबकि डबलिग पीरियड 85.3 दिन है।