फरीदाबाद में कोरोना से दो की मौत

IN8@फरीदाबाद ….फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में शुक्रवार को 452 नए संक्रमित आए है। वहीं 242 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। इसके साथ ही आज भी दो लोगों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में शुक्रवार को कोरोना व अन्य बीमारियों की वजह से सैक्टर-23 निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति तथा सैक्टर-37 निवासी 78 वषीय बुजुर्ग की कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। नगर निगम की टीम ने दोनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कोविड़-19 गाइड लाइन के तहत किया है। वहीं जिले में 452 नए संक्रमित क्रमश: डबुआ कालोनी, ग्रीन फील्ड कालोनी, धीरज नगर, सैक्टर-82, सैक्टर-30, इंदिरा कम्पलैक्स, खेड़ी कला, सैक्टर-65, सैक्टर-2, त्रिखा कालोनी, अमरनगर, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, जवाहर कालोनी, सारन आदि क्षेत्रों से आए है। जबकि 242 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है।


गुरुग्राम में मिले 704 मरीज
गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले में कोरोना संक्रमण थमता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने में प्रयासरत हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 704 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई, जबकि 395 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए। जिले में अब कुल मामले 33 हजार 255 हो गए हैं। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 28 हजार 469 है और एक्टिव मामले 4562 हैं।