फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर 5200 किलो नकली देशी घी बरामद किया

IN8@फरीदाबाद…..सीएम फ्लाइंग टीम ने एक बार फिर सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी के गली नम्बर सात के एक मकान पर छापेमारी कर नकली घी बनाने वालों गिरोह का भांडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाईंग की इस कार्रवाई में लगभग 52 सौ किलो नकली घी बरामद किय गया है। सीएम फ्लाइंग ने इस छापेमारी के कार्यवाही स्थानीय आदर्श नगर बल्लभगढ़ पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग को भी साथ लेकर की। इस दौरान मौके से छापामार टीम ने भरी मात्रा में डालडा घी और रिफाइंड भी बरामद किया है जिससे नकली घी बनाया जा रहा था।
बल्लभगढ़ क्षेत्र नकली घी के कारोबार के लिए हमेशा से अखबारों व न्यूज चैनलों की सुर्खियों में रहा है। आज एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय आदर्श नगर पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग को साथ लेकर बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की कार्यवाही की। इस दौरान सीएम फ्लाईग को करीबन 52 सौ किलो तैयार नकली घी मिला।