फर्जी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी

IN8@पुन्हाना…. पुन्हाना जमालगढ़ रोड पर दिल्ली अस्पताल के नाम से चल रहे अस्पताल पर गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फर्जी डिग्री लिए बैठा डॉक्टर मौके से भाग गया। हॉस्पिटल के अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां बरामद हुई इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कानूनी कार्रवाई के लिए डॉक्टर मोहम्मद मुस्ताक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक कार्यालय से मिली शिकायत पर सिविल सर्जन नूंह के आदेशानुसार एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, जिसमें डॉक्टर मनप्रीत सिंह व अनीता गुप्ता को जांच के लिए अधिकृत किया था।

उन्होंने गुरुवार को जमालगढ मोड के पास एक गली में एक हॉस्पिटल जोकि दिल्ली अस्पताल के नाम से चल रहा था पर छापेमारी की। इस छापेमारी में वहां पर एक फर्जी डॉक्टर जिसका नाम मोहम्मद मुस्ताक जो मरीजों का इलाज करता पाया गया। जब उससे डिग्री मांगी गई तो कोई भी अपनी ऐसी डिग्री नहीं दिखा पाया जिसके आधार पर वह डॉक्टरी कर रहा था। जिसके बाद वह भीड़ की वजह से मौके से भाग गया। डाॅक्टर ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां, औजार, ओपीडी रज़िस्टर बरामद किया । आरोपित डॉक्टर मोहम्मद मुस्ताक के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी गयी है।