सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर | फर्जी एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस के इनामी रिटायर्ड डीएसपी रणधीर सिंह ने बुलंदशहर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। लंबे समय से फरार डीएसपी पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कल ही 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था. इनामी रिटायर डिप्टी एसपी रणधीर सिंह ने 2002 में सिकन्दराबाद में बतौर इंस्पेक्टर एनकाउन्टर की अगुवाई की थी.
रणधीर सिंह पर बीटेक के छात्र को लुटेरा बताकर फर्जी एनकाउंटर का आरोप है. मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही हैं. 20 अक्टूबर को मामले में अगली सुनवाई होनी है.
बता दें मंगलवार को ही बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पूर्व डिप्टी एसपी पर 25 हजार का इनाम की घोषित किया था. उन्होंने कहा था कि रणधीर सिंह बतौर थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदराबाद की अगुवाई में एक एनकाउंटर हुआ था।
वर्ष 2002 में बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली इलाके में फर्जी एनकाउंटर मामले में मुलजिम रिटायर्ड डिप्टी एसपी रणधीर सिंह सहित यूपी पुलिस के 4 अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.