IN8@पुन्हाना….पुन्हाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी पुलिस आई डी से लोगो को धौंस दिखाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक पुलिस की फर्जी आईडी के आधार पर टोल टैक्स व बस इत्यादि में धौंस जमाने के लिए प्रयोग करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद कर लिया है। पूछताछ में इसके कई सहयोगियों के नाम सामने आए है, जिनको भी जल्द ही पकड़ा जाएगा। आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है।
सहायक उप-निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व मे गठित टीम गश्त पर बिसरू मोड पुन्हाना पर मौजूद थी । उसी समय गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई कि मुबीन पुत्र नुर मौहम्द निवासी सिंगार ने अपना एक फर्जी पुलिस आई कार्ड बनवा रखा है, जिसे वह बसों में तथा टोल -टैक्स इत्यादि मे प्रयोग करता है । जिसको वह अपने साथ ही रखता है और आज भी मुबीन उपरोक्त फर्जी पुलिस आई. कार्ड को लेकर बस अड्डा पुन्हाना पर गांव सिंगार जाने के लिये खडा है ।
जिस सूचना पर दबिश देकर मौका से एक शक्स को काबू किया तथा नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम मुबीन पुत्र नुर मौहम्मद निवासी सिंगार बतलाया । जिसकी तलासी लेने पर उसके कब्जा से एक सिपाही पद का पुलिस आई. कार्ड मिला । जिस सम्बन्ध मे मुबीन उपरोक्त से पुछताछ की गई जो पुछताछ पर मुबीन उपरोक्त ने पुलिस आई कार्ड को फर्जी बतलाया । फर्जी पुलिस आई. कार्ड को कब्जा पुलिस मे लेकर मुबीन उपरोक्त के खिलाफ थाना पुन्हाना मे सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी मुबीन उपरोक्त को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । फर्जी पुलिस आई. कार्ड तैयार करने व मुकदमा के सम्बन्ध मे मुबीन उपरोक्त से गहनता से पुछताछ की गई । पुछताछ पर फर्जी पुलिस आई. कार्ड तैयार करने मे कुछ अन्य सह-आरोपियों के नाम भी सामने आये है । जिनको मुकदमा मे शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा । आरोपी मुबीन उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत मे पेश किया गया ।