फिजियोथेरेपी है बेहतर -डॉ मनमोहन


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर नगर के चांदपुर रोड़ में राणा फिजियोथैरेपी क्लीनिक का उद्घाटन जाने-माने समाजसेवी दंपत्ति डॉ मनमोहन रोहिला तथा प्रियंका रोहिला के द्वारा किया गया। क्लीनिक संचालक डॉ रविंद्र राणा ने बताया कि उनके द्वारा आधुनिक मशीनों के द्वारा सर्वाइकल, डिस्क स्लिप ,जोड़ तथा नसों संबंधित बीमारियों का सफलतम इलाज किया जाएगा।

डॉ मनमोहन रोहिला ने बताया कि ज्यादातर दर्द से संबंधित बीमारियां सही तरीके से फिजियो थेरेपी कराने से दूर हो जाते हैं। इसलिए हमें दर्द निवारक दवाइयों से बचना चाहिए ताकि हम उनके दुष्परिणामों से भी बच सकें।डॉ चेतन चौहान ने बताया कि बुलंदशहर में आधुनिक मशीनों से फिजियो थेरेपी प्रारंभ होने से लोगों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा ।

कार्यक्रम के दौरान डॉ चेतन चौहान ,डॉ यशवीर सिंह, महेश चौहान ,कैप्टन बी. पी. सिंह, छोटे खान ,यूनुस खान, ललित, पंकज, राम दत्त ,धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।