IN8@नई दिल्ली,…..:केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को फूड प्रोसेसिंग उद्योग के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दे दी। इसके तहत इस क्षेत्र में लगभग 10 हजार 900 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। सरकार का कहना है कि इस कदम से करीब ढाई लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल ने बैठक के बाद एक प्रेसवार्ता कर इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट ने फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के लिए लगभग 10 हजार 900 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इसे पीएलआई (उत्पाद-लिंक्ड प्रोत्साहन) योजना के तहत मंजूरी दी गई है।