IN8@गुरुग्राम…. शहर आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। हालात यह हैं कि अपराधी तरह-तरह की योजनाएं तैयार कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साऊथ सिटी फेस 2 निवासी महिला बैंककर्मी के साथ एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर 30 लाख रुपयों की ठगी कर ली। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर 50 में पीडि़ता द्वारा दी शिकायत में बताया गया कि करीब 2 साल पूर्व उसकी दोस्ती चितन पालकर नामक व्यक्ति से फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद उन दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। उसने उन्हें एक स्कीम में निवेश करने की सलाह दी। चितन पालकर ने कहा था कि कुछ ही समय में पैसे दोगुने हो जाएंगे।
विश्वास करके महिला ने 30 लाख रुपये लगा दिए। जब पैसे उन्हें वापस नहीं मिले फिर उन्हें लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई। इसी प्रकार का मामला साऊथ सिटी फेस 2 के ही निवासी अविनाश मित्रा को एक व्यक्ति ने फोन किया। उसके वाट्सएप पर उनके मित्र का फोटो लगा था। इससे उन्होंने समझा कि फोन करने वाला उनका मित्र ही है। बातचीत करने के बाद फोन करने वाले ने अपने खाते में दो बार में एक लाख रुपये जमा करा लिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद अविनाश मित्रा ने अपने मित्र को जब फोन किया तो सच्चाई सामने आई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।