शराब ठेका चोरी का खुलासा, चोरी की शराब समेत 7 गिरफ्तार
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। बंद दुकान, मकान में चोरी एवं राहगीरों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 7 बदमाशों को सिहानीगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी व लूट का खुलासा किया है। थाना प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह, एसआई पुनीत कुमार सिंह की टीम ने एएलटी चौराहा से हापुड चुंगी की तरफ जाने वाले पुल के नीचे से सुमित उर्फ चिकना पुत्र नरेन्द्र निवासी ब्रहमपुरी विजयनगर, विष्णु पुत्र सोहनलाल निवासी रेलवे लाइन किनारे झुग्गी वसुंधरा, कुलदीप उर्फ चबन्नी पुत्र राम प्रकाश निवासी नंदग्राम,शाहिद उर्फ बिलाटू पुत्र मसीहउल्ला निवासी बस्ती के पास प्रहलाद गढी, राजकुमार उर्फ काला पुत्र ओम प्रकाश़, चंद्र शेखर पुत्र ओमप्रकाश निवासी नंदग्राम , राहुल पुुत्र मामचंद्र निवासी सुभाष नगर घूकना को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि विगत 10 जून को कविनगर क्षेत्र स्थित विवेकानंद नगर क्षेत्र में मधु चौैहान के अग्रेजी शराब की दुकान से आरोपियों ने 26 पेटी अग्रेजी आरएस ब्रांड की शराब चोरी की थी। लॉक डाउन में गुलधर स्थित शराब के ठेके से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कुछ दिन पूर्व पुराना बस अड्डा के पास से महिला से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित दिन बंद दुकान, मकानों की रैकी करते है और रात में चिन्हित दुकान एवं मकानों मे चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त टैंपो, तंमचा, दो कारतूस, 5 छूरे, चाकू, सब्बल,33 चाबियों का गुच्छा, 870 अल्प्राजोलम की गोली, चोरी का 8 बोतल 8-पीएम,24 पव्व मैक डाबल नंबर-1,10 पव्वा रॉक फोर्ड, 48 पव्वा आलसेशन्स, 94 पव्व रॉयल स्टेज, लूट का मोबाइल,2 हजार रूपए बरामद किया गया। उन्होने बताया आरोपियों के खिलाफ सिहानीगेट, कविनगर थाने में 11 मुकदमे दर्ज है।