बकाया पैसा मांगा तो कर दिया फावडे से हमला

  • हमले में युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती कराया
  • घायल के भाई ने तीन युवकों के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर

दीपक वर्मा@शामली। शहर के कैराना रोड पर बकाया पैसा मांगने पर तीन लोगों ने एक युवक पर फावडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौडे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में घायल के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला पंसारियान निवासी शादाब पुत्र गुलाम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कैराना रोड पर कार पेंटर के नाम से दुकान है। उसने करीब चार माह पूर्व मौहल्ला आजाद चैंक निवासी एक युवक की गाडी पर पेंट का काम किया था जिसके पैसे अभी तक बकाया है। उसने कई बार उक्त युवक से अपना भुगतान करने को कहा लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। पीडित का आरोप है कि मंगलवार की सुबह उसका बडा भाई हयात दुकान पर बैठा हुआ था तभी उक्त युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा था तथा गाली गलौच शुरू कर दी। जब हयात ने उनका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उस पर फावडे से हमला बोल दिया जिसमें हयात बुरी तरह घायल हो गया। हयात की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौडे तो हमलावर दोबारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा घायल हयात को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच पडताल की। पीडित ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।